*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ के तहत किसानों को फसलों का पंजीेकरण करवाना अनिवार्य- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- उप कृषि निदेशक डॉ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया की ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ के तहत विभाग की सभी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीेकरण करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने हेतु पोर्टल अब खुला हुआ है जिसमें किसानो को अपनी फसल की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवानी होती है।


उन्होंने किसानों से आहवान किया कि किसान भाई 15 फरवरी तक बीजाई की गई सभी फसलों जैसे गेहूं, सरसों, सूरजमूखी, दलहन, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें। उन्होने बताया कि यदि किसान की फसल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भरपाई हेतु  कृषि व बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com