*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय खेल दिवस का हो रहा आयोजन

मेयर ने कहा खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए

For Detailed

पंचकुला, 30 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा हाॅकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर तीन दिवसीय जिला स्तररीय
खेल दिवस मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 में हाॅकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मेयर कूलभूषण गोयल ने व
श्रीमति कमला दलाल अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी के द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा
पर पुष्पांजली अर्पित की तथा महापौर श्री गोयल ने खिलाड़ियों से परिचय किया और हॉकी खिलाड़ियों को अच्छा खेल खेलने की शुभकामना दी। श्री गोयल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेल का हिस्सा है।

इस अवसर पर श्री हरिन्द्र मलिक, एम0सी0 सैक्टर-19, पंचकूला, श्री संदीप यादव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, श्री महिपाल चैशाला, पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष, श्रीमति नीलकमल, जिला खेल अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

इस अवसर पर हाॅकी खिलाडियों को हाॅकी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा स्पोर्टस साईंस के विषयों पर खिलाडियों को महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया तथा सभी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडियों के लिए रेक्रीऐशनल एक्टिविटी का आयोजन करवाया गया, जिसमें सभी को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

https://propertyliquid.com