IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना जोशी फाऊंडेशन का बड़ा कार्य: गवर्नर

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर

चंडीगढ़, 15 दिसंबर ( ): पंजाब के राजपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन मुफ्त मैडीकल कैंपों द्वारा मानवता की बड़ी सेवा कर रहा है। वह आज स्थानीय सैक्टर-15 डी में फाऊंडेशन द्वारा लगाए चौथे मैगा मैडीकल कैंप के उदघाटन के बाद लोगों को संबोधन कर रहे थे, जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि उनको यह देखकर बड़ी खुशी हुई है कि इस कैंप में जहां एलोपेथी, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई है, वहीं योगा ध्यान व मैडीकल ज्योतिष की सुविधा भी इस कैंप में दी गई है। इस के साथ ही आर्गेनिक खुराक खाने का संदेश देना भी फाऊंडेशन का योगदान प्रयत्न है।

अगले साल से होगा दो दिवसीय मैडीकल कैंप: विनीत जोशी

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


इस अवसर पर अपने संबोधन में फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार विनीत जोशी ने कहा कि लोगों द्वारा मिलते सहयोग को देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि अगले वर्ष से यह कैंप दो दिवसीय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए परिवार के सहयोग से इस कैंप की शुरूआत की थी, जिससे यहां लोग बड़ा लाभ ले रहे हैं, वहीं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा इन कैंपों की सफलता में अपना योगदान पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हार्ट फाऊंडेशन सहित अन्य सभी संस्थाओं के सहयोग से ही यह कैंप सफल हो रहा है। उन्होंने कहा इस बार 10000 लोगों से ज्यादा मरीजों ने इस कैंप से लाभ लिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले डबल हैं। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर से रजिस्ट्रड मरीजों के खून सहित हड््िडयों तथा छाती आदि की जांच की जा रही थी, जिनकी गिनती चार हजार से भी ऊपर गई है।

जोशी फाऊंडेशन के चौथे फ्री मेगा हेल्थ चैकअप कैंप से हजारों लोगों ने लिया लाभ

मु$फ्त मैडीकल कैंपों द्वारा जोशी फाऊंडेशन कर रहा है मानवता की सेवा: बदनौर


अपने संबोधन में फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि लोगों को मेडीकल सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाकर उनके परिवार को सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि परिवार के बिछड़े सदस्यों को यह एक बड़ी श्रद्धांजलि है। कैंप दौरान पीजीआई से आई नॉट मंडली उत्सव कला मंच द्वारा अंगदान नामक नाटक खेला गया, जबकि अभिनय थिएटर की टीम द्वारा नर सेवा नारायण सेवा नाटक पेश किया गया।


इस अवसर पर अन्यों के अलावा जोधपुर के राज्यपाल कल्याण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा रेडक्रास के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना, योग आचार्य  पदम श्री एचआर नगेन्दरा, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, अल्प संख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन मनजीत सिंह राय, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अबोहर के विधायक अरूण नारंग, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्रर मनदीप सिंह बराड़, पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव, प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु डाक्टर अर्चना, चंडीगढ़ के म्यूसिंपल कमिश्रर के.के. यादव, प्रसिद्ध वातावरण प्रेमी ओमेन्द्र दत्त, हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. एच.के.बाली, धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज के नरेश मित्तल, विजय कौशल, धर्मपाल गुप्ता, राकेश शर्मा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, डायरेक्टर हेल्थ डा. दीवान, प्रवीन मित्तल, राजेश महाजन, अवनीश बांसल, एम.पी. अगिनहोत्री, पवन सिंगला, हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ा, धर्मपाल गुप्ता, संंतोष शर्मा तथा विक्रांत खंडेवाल आदि मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!