*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविर में जुड़कर सुनी लोगों की समस्याएं*
पंचकूला, 29 नवम्बर – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविर में जुड़कर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन्हें अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों का आयोजन प्रदेश के लोगों की समस्याओं का निपटान करने के लिए किया गया है। अभी तक बहुत ही कम शिकायतें शिविरों में आ रही हैं। इसका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मौके पर ही शिकायतकर्ता की सुनवाई हो और वह शिविर से संतुष्टि के साथ लौटे। साथ ही उसकी शिकायत के निपटान का समय भी दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की तरह वो किसी भी दिन प्रदेश के किसी भी जिला से इन समाधान शिविरों में जुड़कर प्रदेशभर के लोगों की शिकायतें से स्वयं भी सुनवाई करेंगे। प्रदेशभर के अधिकारी इन शिविरों को गंभीरता से लें और उनका समाधान करना अपने कार्यों की प्राथमिकता में रखें। उन्होंने कहा कि इन समाधान शिविरों में अधिकारियों के साथ-साथ गिर्वेंसिज कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि उपायुक्त अपने जिलों के समाधान शिविरों की रोजाना की रिपोर्ट मुख्य सचिव के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। जो शिकायत मुख्यालयों से संबन्धित हो उसे जिला स्तर से डिस्पॉज ऑफ करें। उसे प्रदेश स्तर पर समाधान होने तक पेंडिंग रखा जाएगा। उन्होंने उपायुक्तों को पेंडिंग शिकायतों को जल्द से जल्द निपटान करने के लिए निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने कहा कि सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उचित व्यवस्था की जाए। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शिकायतकर्ताओं पर फोक्स के लिए कैमरा व माइक की व्यवस्था की जाए। ताकि मंख्यमंत्री जी के संवाद के दौरान किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी में समस्या ना हो और प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़े रहें।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, भाजपा पार्षद हरेन्द्र मलिक मौजूद रहे।