*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ओढां बस स्टैंड का लोकार्पण

सिरसा, 29 मई।

For Detailed News


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को ओढां में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में भाग लेने से पूर्व ओढां में बने नव निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण किया। इस थ्री बेज बस स्टैंड के निर्माण पर करीब एक करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि गांव ओढां राष्टï्रीय राजमार्ग पर स्थित है तथा यहां से विभिन्न गांवों के लिए लोगों का आवागमन रहता है। इस बस अड्डïे के निर्माण से आसपास के कई गांवों को फायदा मिलेगा तथा उन्हें लंबे रुट की बसें आसानी से मिल सकेगी।

https://propertyliquid.com/