*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

मुख्यमंत्री ने मांगी श्यामटू-अमराला और बरवाला-मौली टांगरी पूल की एस्टीमेट रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों/अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता की

मानसून के मौसम में अधिकारी अलर्ट पर रहे-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला जिला में झर्झर हालत होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किए गए श्यामटू-अमराला और साईट नंबर 53 बरवाला टू मौली टांगरी पूल के एस्टीमेट रिपोर्ट तत्काल भेजने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ से वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों व पुलिस उपायुक्तों/अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने कहा कि दोनों पूलों पर जो आवश्यक हो, वे कार्य जल्द से जल्द कराए जाए और तत्काल एस्टीमेट रिपोर्ट भेजे। बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इन दोनों पूलों के बारे में जानकारी दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त रिपोर्ट मांगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के पश्चात जिला के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के मौसम में अधिकारी अलर्ट पर रहे और जलभराव की स्थिति में पानी को जल्द से जल्द निकलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की जलभराव की स्थिति नहीं आती। पंचकूला में कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-21 में नाले की निकासी में पंजाब क्षेत्र में निर्माण होने के कारण समस्या आती है। इस संबंध में पंजाब सरकार के साथ बातचीत कर हल निकाले जाने की आवश्यकता है।

इस पर वीसी के माध्यम से चंडीगढ़ से जुडे प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि इस संबंध में उचित माध्यम से समाधान निकलवाया जाएगा। फिर भी इस मानसून सीजन के लिए तात्कालिक आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिले में जल निकासी के लिए 150 एचपी क्षमता के पंप सैट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस संबंध में तैयारी है। पीएमडीए के पास दो नालों की व्यवस्था है, इनमें से एक नाले की पूर्ण रूप से सफाई हो चुकी है। दूसरे नाले की सफाई का काम चल रहा है।

जिले में कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए फल्ड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष  नंबर 0172 2562135  है, जिसमें 24×7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com