*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

महिला एवं बाल विकास विभाग  पिंजौर द्वारा गाँव किरतपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली भी ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई

पंचकूला, 25 जून-

For Detailed


महिला एवं बाल विकास विभाग बलौक पिंजौर द्वारा गाँव किरतपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट डायरेक्टर पूनम रमन ने शिरकत की। इस आयोजन का संचालन सीडीपीओ  आरू वशिष्ठ की देख रेख में सुपरवाइजर सोनिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं का कुआं पूजन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, एक वर्ष से कम आयु की बच्चियों के लिए केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें उपहार स्वरूप ड्रेस ,खिलौने ,बरतन और विभिन्न गिफ्ट्स प्रदान किए गए। इस दौरान बच्चों के नन्हे चिन्ह भी लिए गए।

कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेल्फी विद डॉटर कार्यक्रम के तहत लोगों ने अपनी बेटियों के साथ सेल्फी ली। इसके अलावा, रेसिपी प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ़ वैसट प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

सीडीपीओ ने जेंडर इनइक्वालिटी के बारे में सभी को विस्तार से जागरूक किया और सेनेटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना था और ब्लॉक के लोगों जागरूक करना है कि लड़के और लड़की आज दोनों समान है। बेटियां किसी से कम नहीं है।

https://propertyliquid.com