*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
श्रीमती लतिका शर्मा ने प्रतिभागियों का बढाया उत्साह
पंचकूला, 30 जनवरी- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधयिका श्रीमती लतिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही जिले की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह बढाया और ग्रामीण महिलाओं को खेलों में बढ चढ कर आगे आने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, पोटेटो रेस, और मटका रेस प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया।
100 मीटर की रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी, 300 मीटर की रेस में पहला स्थान बरवाला की साक्षी, 400 मीटर की रेस में पहला स्थान बरवाला की मीनाक्षी, साइकिल रेस में पहला स्थान मोरनी की रितिका, पोटेटो रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी और मटका रेस में पहला स्थान रायपुररानी की सोमा देवी ने प्राप्त करके अपने – अपने ब्लाक का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को श्रीमती लतिका शर्मा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढायो के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीढी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम में सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर एवं जिला कार्यकर्म अधिकारी के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।