Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय खंड पिंजौर में लोहडी की पूर्व संध्या मनाई गई धूमधाम से

For Detailed

पंचकूला, 12 जनवरी- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट के नेतृत्व में खंड पिंजौर में लोहडी की  पूर्व संध्या में लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  


लोहरी के त्यौहार के उपलक्ष में पूजा के दोरान रेवरी, मूंगफली, गजचक, फूल्ले भी बांटे गए। इसके अलावा छोटी बचियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रोग्राम के तहत कपड़े खिलोने व उपहार दिए गए व माताओं को मिठाई व रिफ्रेशमेंट दी गई।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट, सर्कल सुपरवाईजर श्रीमती मंजू व रेखा, ऑफिस स्टाफ, आंगनवाडी वर्कर्स, महिलायों उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com