MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली।

महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली।

सिरसा, 5 दिसंबर।


                महालेखाकार हरियाणा द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में एक जून 2016 से पहले सेवानिवृत हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की पैंशन रिविजन बारे दिशा निर्देश दिए।


                बैठक में निर्देश दिए कि जो अधिकारी या कर्मचारी एक जून 2016 से पहले सेवानिवृत हुए है, उन कर्मचारियों की पैंशन रिविजन के लिए संबंधित विभागों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्लिकेशन का स्टेटस डीडीओ, खजाना शाखा व संबंधित कर्मचारी देख सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित पैंशन रिविजन केसों का निपटान जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन निर्धारित प्रोफॉर्मा पर कर्मचारियों की डिटेल अपलोड करें। ऑनलाइन प्रणाली से कार्यों में तेजी आएगी तथा कर्मचारियों को जल्द से जल्द लाभांवित किया जाएगा। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में जिला खजाना अधिकारी एसएस ढूल, सहायक प्यारे लाल, सुभाष चंद्र, अधीक्षक छबील दास, रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व लेखा शाखा से संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!