*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश : प्रोमिला

पंचकूला 4 दिसंबर-

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश है और वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी 18 वर्ष के विद्यार्थी जागरूक मतदाता बने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, आगे बढ़ता देश, है अमूल्य मत आपका, अब के रहे न शेष। प्रस्तुत कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला विभाग के श्री गुरप्रीत देओल ने भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर जाकर 9 दिसंबर तक फॉर्म 6 भरकर विद्यार्थी मतदाता बन सकते हैं और आकर्षक उपहार भी पा सकते हैं। 5 जनवरी को लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। फार्म 6 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए, फॉर्म  07 वोटर लिस्ट  से नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म 8 वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए है। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉक्टर मनीष खन्ना और डॉक्टर सविता का भी योगदान रहा।

https://propertyliquid.com