IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला के दिशानिर्देशानुसार और चीफ जुडिसयल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव सम्प्रीत कौर के मार्गदर्शन में ब्लैक परल काॅस्मैटिक और एलना बायोटक प्राइवेट लिमिटिड के सहयोग से दूध वालों व दुधियों के ड्रमों को सेनिटाईज किया और उनको होममेड मास्क वितरित किये।

https://propertyliquid.com/

इस दौरान पैनल एडवोकेट पियूष मित्तल, संदीप राय, प्रदीप, सपना वासुदेव और पीएलवी श्रीमती सुषमा ने सेनिटाईज और मास्क वितरित करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा।  अधिवक्ताओं ने बताया कि दुधियों को बार बार सेनिटाईजर से हाथ धोने की और मास्क पहने की आवश्यकता है क्योंकि ये लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आते है। दूध डालते समय दुधिये दूध डालने वाले के बर्तन को न छुए उपर से ही दूध डाले। कोरोना वायरस से बचने के लिये सेनिटाईज और मास्क बहुत जरूरी है। ऐसा करने से ये स्वयं व दूसरों को कोरोना वायरस से बचा सकते है। अधिवक्ताओं ने गरीबों के कल्याण हेतू हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उन्हंे बताया और उन्हें अपने मोबाईल में आरोग्य एप डाउनलोड कर उसका प्रयोग करके कोरोना के बारे में पता लग सकता है इनके बारे में समझाया। अधिवक्ताओ ंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हेल्प लाईन नंबर 0172-2585566 24 घंटे काम कर रहा है। कोई भी इस नंबर पर जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!