बेसहारा गौवंश को पंहुचाए गौशालाओं में-उपायुक्त
डीसी मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
पंचकूला, 7 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सड़को पर बेसहारा घुमते गौवंश को गौशालाओं में पंहुचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सड़को पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को पकडकर उन्हें गौशालाओं और नंदीशालाओं में पंहुचाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित गौशालाओं में जितना स्थान उपलब्ध है, उसी हिसाब से गौवंश को वहां पंहुचाने के लिए नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारी व्यवस्था करें । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर चैकस रहकर निगरानी करें और गौवंश को पकडकर गौशालाओं में पंहुचाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के अधिकारी कोट नंदीशाला का रजिस्ट्रेशन कराकर वहां पर नंदी पंहुचाने की व्यवस्था कराए ताकि बेसहारा नंदी सडको पर घूूमते ना दिखाई दें।
इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।