सीईटी 2025

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति जागरूक करेगी मोबाईल वैन

उपायुक्त ने मोबाईल वैन को दिखाई हरी झंडी

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय, सैक्टर- 1 से  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक विशेष मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाईल वैन जिले के गांवों में जाकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रति जागरूक करेगी।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल वैन का उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अधिकार दिलाना, लिंगानुपात में सुधार लाना तथा माता-पिता को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होने बताया कि यह मोबाईल वैन अगले 10 दिनों तक जिला पंचकूला के खंड बरवाला से होते हुए अर्बन पंचकूला, रायपुर रानी, मोरनी तथा पिंजौर के कुल 77 गाँवों में जाएगी, जहाँ लिंगानुपात कम है। वैन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गाँव-गाँव जाकर लोगों को दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि इस वैन में प्रेरणादायक गीतों व वीडियो के माध्यम से बेटियों के महत्व के बारे में लोगों को समझाया जाएगा।  इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि यदि बेटी को जन्म से ही प्यार, शिक्षा और अवसर मिलें, तो वह अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकती है।

https://propertyliquid.com

उन्होने बताया कि वैन के माध्यम से निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे-
1 बेटियों से संबंधित प्रेरणादायक वीडियो का प्रदर्शन
2 जागरूकता गीतों का प्रसारण
3 विभागीय योजनाओं की जानकारी
4 बालिका शिक्षा, पोषण, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े संदेश

उन्होने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जाएगा कि बेटियाँ अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान हैं। यदि उन्हें समान अवसर और संरक्षण मिले तो वे समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।

https://propertyliquid.com