*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे बढ़ाने में करती हैं मदद

थापली स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल थापली में महिला बाल विकास परियोजना विभाग ने शिक्षा विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम का किया गया। परियोजना अधिकारी मोरनी डा. सविता नेहरा ने अध्यक्षता की। इसमें छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना,  जेंडर सेंसटाइजेशन,  बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी  मोरनी द्वारा छात्राओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें उनके साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विचार साझा किए गए। साथ ही उन्हें जागरूक किया गया कि कैसे वह शिक्षित होकर परिवार व समाज को आगे ले जाने में मदद करती हैं।

 कार्यक्रम में छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई कि वह अपने परिवार में और आसपास कहीं भी लिंग जांच में भ्रूण हत्या रोकने में मदद करेंगे। साथ ही यदि उन्हें कोई लावारिस बच्चा मिलता है तो वह तुरंत 112 नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी देंगे। डा. सविता नेहरा द्वारा टीबी की रोकथाम के बारे में भी छात्रों को बताया गया। यह कार्यक्रम मौर्य खंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com