*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

बूथों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लें सैक्टर ऑफिसर : जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव

– सैक्टर ऑफिसर रविवार तक सम्पन्न करें वल्नरेबल बूथ की मैपिंग रिपोर्ट :
– ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त

For Detailed News-


सिरसा, 02 अक्तूबर।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में सभी सैक्टर ऑफिसर अपने अधीन मतदान केंद्रों का तुरंत निरीक्षण करें और मूलभूत व्यवस्थाओं जैसे बिजली, पीने का पानी, शौचालय, फर्नीचर, रैंप आदि व्यवस्थाओं का जायजा लें। अगर किसी बूथ पर कोई कमी पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट तुरंत भेजें ताकि उस कमी को समय रहते दुरुस्त करवाया जा सके। इसके अलावा पुलिस विभाग से तालमेल स्थापित कर क्षेत्र के सभी वल्नरेबल बूथ की भी मैपिंग करें और ताकि मतदान के समय सभी प्रकार की सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा सके।


वे शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जोनल व सैक्टर ऑफिसर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नगराधीश गौरव गुप्ता, तहसीलदार चुनाव हनुमानदास सहित सभी जोनल व सैक्टर ऑफिसर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि ऐलनाबाद उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट व चार सैक्टर ऑफिसर की रिजर्व में भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पहले भी आप सभी ने चुनाव में ड्यूटियां दी है और सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाएं हैं। इसलिए अपने पिछले अनुभव के आधार पर पूरी गंभीरता से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाएं। मतदान केंद्रों की मैपिंग व सभी रिपोर्ट रविवार को तैयार करके भिजवाएं ताकि मतदान प्रक्रिया के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल बूथ की मैपिंग के लिए पुलिस विभाग व संबंधित बीएलओ का सहयोग लें। उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सैक्टर ऑफिसर के कार्य की मॉनिटरिंग करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनका सहयोग किया जाए।