*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बिना किसी दबाव व प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें – डॉ. सुभीता ढाका

फतेहाबाद:

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. सुभीता ढाका ने कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र का यही उद्देश्य है कि नागरिक बिना किसी दबाव व प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि को चुनें।

नागरिकों को अपने बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि वे लोकतंत्र के पर्व में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को पटवार भवन में फतेहाबाद खंड के पंच-सरपंचों के चुनाव संबंधी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रही थीं।

प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी।

डॉ. सुभीता ढाका ने कहा कि सरपंच गांव का मुखिया होता है। सरपंच की यह नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है कि गांव के सभी व्यक्तियों को स्वतंत्र और आजादी का माहौल मिले।

चुनावी समय में किसी भी नागरिक पर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से दबाव न बनाए। अगर इस प्रकार की कोई सूचना सरपंच को मिलती है तो वे इसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत दे।

उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अभियान चलाया गया है। लोगों को उनके मताधिकारों बारे जागरूक किया जा रहा है और साथ ही ईवीएम और वीवीपैट की भी जानकारी दी जा रही है।

सरपंच भी खुद जागरूक हो और अन्य ग्रामीणों को भी इस बारे ज्यादा से ज्यादा अवगत करवाए। ग्राम सचिवालय में ईवीएम और वीवीपैट के क्रियाकलापों का बैनर भी लगवाए ताकि वहां पर आने वाले लोग वीवीपैट व ईवीएम से मतदान करने की जानकारी प्राप्त कर सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 को डायल कर सकते हैं। इस अवसर पर डीडीपीओ अनुभव मेहता, एसईपीओ पृथ्वी सिंह, मास्टर ट्रैनर जयभगवान भोरिया मौजूद थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply