बाहर से आए 1566 हुए ट्रेस, 1125 के भेजे सैंपल में से 1071 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1566 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 610 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 1125 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 1071 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 36 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में अब दो कोरोना पॉजिटीव केस है।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें तथा मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!