बाल भवन में डे-केयर सैन्टर का शुभारम्भ – कृष्ण ढूल
पंचकूला,7 मार्च-
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढूल ने सैक्टर-14 स्थित बाल भवन में डे-केयर सैन्टर का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कम्पयूटर प्रशिक्षण केन्द्र प्रशिक्षुओं व बाल कल्याण परिषद के अजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
श्री ढूल ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के कल्याण व विकास के लिये कई प्रकार की गतिविधियां व कार्यक्रम चलाये हुये है,जिनका लाभ प्रदेश भर के बच्चों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद का एक मात्र उद्वेश्य बच्चों का सर्वागण विकास करना है और इस कार्य को प्रदेश के सभी जिला बाल कल्याण परिषद बेहतर तरीके से कर रही है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल पुस्तकालय को शीघ्र ही ई-लाईब्रेरी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस लाईब्रेरी में प्रशिक्षुओं व पाठकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी । इस मौके पर मण्डल बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती मिलन पण्डित संजय अहूजा,एच आर बजाज,मेजर सफीक,इन्दू बाला, श्याम मुरारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!