बाल दिवस के उपलक्षय में विभिन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ
बच्चे भविष्य के कर्णधार है और बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए- एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया
पंचकूला अक्टूबर 13: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्षय में प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य प्रथम, द्वितीय ग्रुप प्रतियोगिताओं का शुभआरंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्रकांत कटारिया, उपमंडल अधिकारी (ना.) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है और बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय शिक्षा विभाग की निर्णायक टीम द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्षया, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला श्रीमती शिवानी सूद, ने बताया कि आज जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 16 स्कूलों के 250 बच्चों ने एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य के अपने-अपने ग्रुप में भाग लिया। बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया की सभी विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।