अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पदयात्रा का हुआ आयोजन

राज्यसभा सांसद ने पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूथ इंपावरमेंट एंड एंटरप्रिनयरशिप ने पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला,   13 अप्रैल-             बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र पंचकुला द्वारा  आयोजित सैक्टर- 26 के डाक्टर भीमराव अंबेडकर चैंक पर राज्यस्तरीय पदयात्रा के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कहा कि युवाओं को बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए।

इससे पूर्व राज्यसभा संासद ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर राज्यसभा संासद श्रीमती रेखा शर्मा नेे कहा कि युवाओं को बाबा साहब के दिखाए गए आदर्शो से सीख लेनी चाहिए व उन पर अमल करना चाहिए। उन्होने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक लेखक और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।

उन्होंने बताया की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही बाबा साहेब को भारत रत्न पुरुस्कार से नवाजा गया। उन्होंने बताया की एससी और एसटी के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिनके अंतर्गत  फ्री हॉस्टल सुविधा व आधुनिक शिक्षा दी जा रही है । उन्होंने कहा की संविधान हम सबको बराबरी का अधिकार देता है । हम सभी को समाज से जाति-पाति व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा । ऐसा करके हम एक साफ सुथरे व स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे पाएंगे।
महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी और भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को पूरे भारत में लागू भी किया है। उन्होंने बताया कि हम सभी को भी अपने आस पास के स्थानों को स्वच्छ व साफ सफाई रखने में योगदान देना होगा और कहीं पर खाने पीने के सामान या पीने के पानी की खाली बोतलों हैं तो उनको डस्टबिन में डालने की आदत डालें ताकि हमारे आसपास गंदगी न फैले और ऐसा करके हम स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हंै ।

श्री  विजेंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव यूथ इंपावरमेंट एंड एंटरप्रिनयरशिप ने बहुकनीकी संस्थान सेक्टर- 26 से
 पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा राजकीय बहुकनीकी संस्थान सेक्टर- 26 मदनपुरा मार्किट से होती हुई सेक्टर-26  के अंबेडकर चौक तक जाएगी। पदयात्रा में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉक्टर गुरमेल सिंह बाजवा ने भी अपने विचार प्रकट किए व बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर 2025 की यूथ आइकन हिमांगी शर्मा ने भारत के संविधान के बारे में अपने विचार प्रकट किए । इस अवसर पर मंजू गौतम ने भी बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार सांझा किए ।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान श्री कृष्ण कुमार, गुरु रविदास फेडरेशन के चेयरमैन राज कपूर अहलावत  और डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चेयरमैन , नेहरू युवा केंद्र पंचकुला के उप निदेशक प्रदीप कुमार  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com