147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

बस स्टैंड व सरल केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण शिविरों का आयोजन

– स्वयं बचें, दूसरों को भी बचाएं, कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं


सिरसा, 27 दिसंबर।

https://propertyliquid.com


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि एक जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए और यात्रा करने, पेट्रोल-डीजल, डिपो पर राशन व सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए जरूरी कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन से वंचित नागरिक जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं, इसके लिए उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला में विशेष वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड व सरल केंद्र में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया। कैंपों में बस स्टैंड व सरल केंद्र में आने वाले पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण को जड़ मूल से खत्म करने में वैक्सीनेशन अहम उपाय है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है वे दूसरी डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना रोधी वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी पैदा करती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।