बठिंडा – शिक्षा मंत्री ओपी सोनी का पुतला फूंका

चंडीगढ़: पंजाब के जिला बठिंडा में बेरोजगार शिक्षकों ने शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए शिक्षा का मंत्री ओपी सोनी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया ।
रविवार सुबह से बेरोजगार बीएड टेट पास अध्यापक यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में एकत्र हुए शिक्षकों का चिल्ड्रन पार्क से शुरू हुआ मार्च मेन रोड से होते हुए वित्तमंत्री के दफ्तर के पास पहुंचा |
वहां पर पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें आगे बढऩे नहीं दिया, जिससे गुस्साए शिक्षकों ने रोष में आकर वहीं पर धरना लगा दिया।
वित्तमंत्री के दफ्तर के पास चौक में शिक्षामंत्री ओपी सोनी का पुतला फूंका और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके राज्य यूनियन अध्यक्ष सुखविदर सिंह ढिल्लवां ने बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में हजारों पद खाली हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने किसी पर भी कोई तैनाती नहीं की।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि घर-घर रोजगार मुहिंम के तहत रोजगार दिया जाएगा।
इस मौके उन्होंने अपनी अध्यापकों की नियुक्तियां रेगुलर करने, अध्यापकों से उनके विषय का ही काम लेने, निजीकरण की नीति बंद करने के अलावा रेशने लाइजेशन को तर्कसंगत बनाने की मांग की |
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!