*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बच्चों की परवरिश एक कौशल है, जिसे हर अभिभावक को सीखना होगा : अनिल मलिक

सिरसा, 08 अप्रैल।

For Detailed News-


              हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महत्वाकांक्षी राज्यस्तरीय परियोजना के तहत गांव अरनियांवाली के स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘एक अच्छे अभिभावक कैसे बनेÓ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने अभिभावकों को संबोधित किया।

https://propertyliquid.com


              राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि बच्चों की परवरिश एक कौशल है, जिसे हर अभिभावक को सीखना होगा। जैसा हम अपने बच्चों को देखना चाहते हैं, वैसे गुण पहले स्वयं में विकसित करने होंगे। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा व तकनीकी आधुनिक युग में बच्चों का मार्गदर्शन व सहयोग करना बहुत जरूरी है, इससे उनमें चुनौती स्वीकार करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था अत्यधिक चंचल, भावुक, उत्तेजित, अत्यंत संवेदनशील होती है, ऐसे में ध्यान रहे कि बच्चों के कोमल मन को आघात न पहुंचे। उन्होंने कहा कि बाल्यावस्था से ही हमें स्वाभाविक, प्राकृतिक, सरल तरीके अपनाते हुए परवरिश करनी होगी। कभी भी अपने बच्चों की दूसरों से तुलना न करें, बनावटी नहीं बल्कि वास्तविक रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय देना बहुत जरूरी है तथा उनसे सदैव स्नेह पूर्ण व्यवहार करें, इससे उनका हौसला बढ़ेगा तथा वे अपनी अपनी समस्याएं भी अच्छी प्रकार से समझा पाएंगे। इस अवसर पर सहायक प्रेम शर्मा, समाजसेवी विश्वदीप अभिभावक निहाल सिंह, रोहतास जांगड़ा व कार्तिक शर्मा आदि मौजूद थे।