PU VC Congratulates Prof Archana R Singh for Chanakya Award

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

सिरसा, 18 जनवरी ।         

फिट इंडिया मुमेंट के तहत साईकलोथॉन दौड़ आयोजित

फिट इंडिया मूवमेंट लोगों को कर रहा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकता है। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है, इसी कड़ी में प्रदेश भर में ग्राम स्तर पर साईकलोथॉन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।   

    वे शनिवार को गांव पतली डाबर(डिंग मोङ)के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे फिट इंडिया मुमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सरपंच प्रीत सिंह संधू, सरपंच भोलाराम, स्कूल के बच्चों व ग्रामीण मौजूद थे। तत्पश्चात गांव पतली डाबर से डिंग मौड़ तक साईकलोथॉन दौड़ (साईकिल मैराथन दौड़) को आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा में बच्चो व शिक्षको के साथ उपमंडलाधीश जयवीर यादव ने स्वयं तीन किलोमीटर साइकिल भी चलाई।       उपमंडलाधीश ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आमजन अब फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे है, योग हो, कसरत हो, या फिर दौड़, फिटनेस हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं। फिट इंडिया मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, कागजी कसरत, लैपटाप- कम्प्यूटर या मोबाइल फोन पर फिटनेस की एप देखते रहना नहीं है बल्कि पसीना बहाना और खाने की आदतें बदलना है। इस मुहीम का उद्देश्य यही है कि सभी फिट इंडिया सप्ताह मनाएं और फिटनेस की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।     

   इस मौके पर स्कूल प्राचार्य अशोक पवार,मुख्य शिक्षक दीपचंद,शिक्षक रोशन लाल शर्मा,वीर सिह,संजय कुमार, सुरेश कुमार, दिलबाग, पंच मदन लाल खुराना,पंच सुभाष, संजीव शर्मा,अमन,जगतार सिंह तारा, अमरीक सिंह परूथी, धनवंत सिंह, पालाराम मिस्त्री आदि भारी संख्या में बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!