*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर :

दूसरे दिन भी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया  प्रशिक्षण, रोगी के पास साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार दवाई, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार व निश्चित समय पर ड्यूटी पहुंचने के बारे में बताया


चंडीगढ़।  

For Detailed News


चंडीगढ में सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा राज्य केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-29 स्थित  बाबा बालक नाथ धर्मशाला में 22 से 24 जून 2022 तक प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन वीरवार को गृह परिचर्या की कक्षा में जम्मू से आई प्रशिक्षका सुषमा सीमा ने रोगी के पास साफ-सफाई, रोगी को बिमारी की आवश्यकता अनुसार दवाई देना, रोगी के साथ अच्छा व्यवहार करना और अपनी ड्यूटी पर निश्चित समय पर पहुंचने के बारे में अवेयर किया। सुषमा ने प्रशिक्षणार्थियों को रोगी का कमरा कैसा होना चाहिए और दवाई देने के निर्धारित समय को भी विस्तार से और व्यवहारिक रूप से वर्णित किया। प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षणार्थियों को दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर डॉ आर के शर्मा और अनूप अवस्थी ने प्राथमिक सहायता देने के तरीकों के अंतर्गत सीपीआर, खून बहने और हड्डी टूटने पर प्राथमिक सहायता देने बारे व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।  उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अति बारीक जानकारी दी जो रोगी के जीवन को बचाने में बहुत सहायक हो सकती है। उन्होंने श्वास नली में रुकावट आने पर रोगी को क्या उपचार दें और रोगी का अगर हृदय और फेफड़े काम करना बंद कर दे तो उसे सीपीआर किस प्रकार दे डमी के साथ प्रेक्टिकल करके बताया । प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को सुबह योग कक्षा में भी बुलाया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थी समीर तनेजा ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताएं और प्रणाम सूक्ष्म व्यायाम और व्यायाम कराकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीके बताएं। प्रशिक्षण शिविर निदेशक संजीव धीमान ने भी योग कक्षा में प्रशिक्षणार्थियों को योग का जीवन में महत्व और अनुशासन का महत्व बताया। शिविर में प्रातः सेंट जॉन ध्वजारोहण भी कोर्स निदेशक संजीव धीमान के कर कमलों द्वारा किया गया l उन्होंने ध्वजारोहन पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उनके कर्तव्य बताते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की। यह शिविर हरियाणा रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com/