निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक ड्रा 28 सितंबर को

सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-


प्रमोशन ऑफ कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई के साथ पानी के टैंक के अनुदान के लिए जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वे किसान उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में अपना नाम सूची में देख सकते हैं। इसका इलेक्ट्रॉनिक ड्रा आगामी 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला सूचना कार्यालय में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि किसान भाई भी इस ड्रा में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्रा के माध्यम से 15 किसानों का चयन तथा 30 किसानों की प्रतिक्षा सूची तैयार की जानी है। यह सूची किसान किसी भी कार्य दिवस में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी या उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का चयन किया जाएगा, वे सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।