प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कोई भी बच्चा, चाहे वह किसी छोटे गांव से क्यों न आता हो, अगर संकल्प मजबूत हो तो वह असंभव को भी संभव कर सकता है

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित बाल नमेात्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

अगर मन में ठान लिया जाए तो बडे से बडा लक्ष्य भी छोटा दिखाई देता है- मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला , 17 सिंतबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरी दुनिया में भारत की आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका जीवन यह दर्शाता है कि कोई भी बच्चा, चाहे वह किसी छोटे गांव से क्यों न आता हो, अगर संकल्प मजबूत हो तो वह असंभव को भी संभव कर सकता है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज इंद्रधनुष आडिटोरियम सैक्टर 5 पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में आयोजित बाल नमेात्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबांधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थी।

उन्होने कहा कि यह बाल नमोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, यह बच्चों की प्रतिभा, कल्पना शीलता और आत्मविश्वास का उत्सव है। ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व, टीमवर्क और समाज से जुड़ाव की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा को बधाई दी।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सबके लिए एक जीवंत संदेश है। उनका जीवन दर्शाता है कि हालात चाहे जैसे भी हों अगर आपके भीतर आत्मविश्वास और परिश्रम की ज्येाति जल रही है तो आप सफलता की उंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होने कहा कि वे आज माता मनसा देवी के चरणों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं ताकि वे निंरतर भारत को विकास की नई उंचाईयों तक पहुंचाते रहें।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से आहवान करते हुए कहा कि वे  अपने जीवन में मेहनत करें और तब तक न रूके जब तक लक्ष्य की प्राप्ती न हो जाए। उन्होने कहा कि अगर मन में ठान लिया जाए तो बडे से बडा लक्ष्य भी छोटा दिखाई देता है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगिण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन, साईक्लोथोन, राहगीरी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बच्चों से आहवान किया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इस सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

उन्होने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि आप बड़े सपने देखो, निरंतर मेहनत करो, अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करो, स्वास्थ्य का ध्यान रखो और समाज व राष्ट्र की सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाओ। यही आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री बच्चों के बीच गए और उनके साथ समूह चित्र भी करवाया। बच्चें मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया।  

इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी एक साधारण परिवार से आते हैं और लगातार मेहनत करके वो भारत के प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित हुए हैं। आप सभी बच्चे भी मेहनत और लग्न से किसी भी बडे पद पर आसिन हो सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से हमें सादगी और देश के प्रति हमारा कर्तव्य क्या है वो भी सीखना चाहिए।  

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया  है और इसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।

इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव तरूण भंडारी, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय,  पूज्य स्वामी सम्पूर्णानन्द जी महाराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com