*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

विभाग की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन माध्यम से कर हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए  नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि को  31 जुलाई 2025 से बढाकर अब 15 अगस्त 2025  तक कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र नामांकनकर्ता/आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में http;//awards.gov.in  पर कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान, और प्रोधोगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रो में केवल पिछले 2 वर्षो के मध्य प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों/असाधारण उपलब्धियों के लिए 05 से 18 वर्ष  तक  की आयु के बच्चों को दिए जाते हैं।
उन्होने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है वह भारत में रहता है और उसकी आयु 05 वर्ष या उससे अधिक एवं 18 वर्ष या उससे कम हैं वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकता हैं ।

यह बाल पुरुस्कार प्रति वर्ष जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है और अवार्ड की घोषणा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी http;//awards.gov.in   पर क्लिक करके भी  प्राप्त की जा सकती है या जिला स्तर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला  के कार्यालय , कमरा न० -14, पहली मंजिल , नवीन लघु सचिवालय सेक्टर -1,पंचकुला में विजिट करके भी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com