प्रधानमंत्री मोदी: हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है
टोंक :लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में रैली के दौरान पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने राजस्थान दौरे के तहत टोंक पहुंचे। यहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित भी किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि हमारी सेना ने हमले के 100 घंटे के भीतर इसके दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया इसका मुझे गर्व है।
मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके पूरे परिवार को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की हर बड़ी संस्था आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है। सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा।
पीएम ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों पर हो रहे हमलों की निंदा की और कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। मानवता के दुश्मनों के लिखाफ है।
हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है। लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं। ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है।
मोदी ने कहा कि आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है। लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी। आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही।
ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं। ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!