*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बागवानी प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 30 अगस्त।

For Detailed News-


बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न केंद्रों पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लघु अवधीय कोर्स चलाने हेतू आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक प्रार्थी 1 सितंबर से 15 सितंबर तक उद्यान विभाग, हरियाणा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकौशलडॉटहॉर्टीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (www.kaushal.hortharyana.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिला के गांव मांगेआना स्थित फल उत्कृष्टïता केंद्र में स्ट्रिस फल उत्पादक (20 सीटें) का कार्स करवाया जा रहा है। इसके लिए आवेदक की योग्यता 10वीं कक्षा निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस कोर्स के लिए शैक्षिणक योग्यता दसवीं रखीं गई है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रार्थी उद्यान विभाग हरियाणा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटकौशलडॉटहॉर्टीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (www.kaushal.hortharyana.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की फीस 200 रुपये प्रति कोर्स रहेगी। कोर्स के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, प्रार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए, प्रार्थिओं का दाखिला दसवीं कक्षा के अंकों की मैरिट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि कोर्स की परीक्षा उतीर्ण करने के उपरांत भारतीय कृषि कौशल परिषद (एएससीआई) द्वारा प्रमाण प्रत्र जारी किया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया के दौरान हरियाणा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक हैं।