प्रदेशभर की आरटीएस में जिला पंचकूला 15वें स्थान से 8वें स्थान पर पहुंचा
अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की करी समीक्षा
पंचकूला, 18 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो, जन संवाद और सीपी ग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करें। इन शिकायतों पर अब सप्ताह में एक बार समीक्षा जरूर की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के जिलों की आरटीएस में जिला पंचकूला 15वें स्थान से अब आठवें स्थान पर पहुंच चुका है। इस स्थान को पहले नंबर पर लाने के लिए सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द करना होगा। ताकि इस रेंकिंग को नंबर वन किया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो, जन संवाद कार्यक्रम और सीपी ग्राम पोर्टल पर जिला के लोगों की जो शिकायतें आई हैं। उनकी सरकार द्वारा भी समीक्षा की जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी द्वारा इन शिकायतों को अपने स्तर से जल्द निपटान करना चाहिए। जो शिकायतें पॉलिसी से सम्बन्धित है, उन्हें अपने उच्च अधिकारियों को भेजें और साथ ही एक कॉपी उपायुक्त कार्यालय को भेजें।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों के हेड इन मीटिंगों में स्वयं उपस्थित हों।
इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, तहसीलदार कालका विवेक गोयल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, उप कृषि निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।