IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पोषण माह अभियान में भागीदारी कर सुपोषित भारत निर्माण में करें सहयोग : उपायुक्त अनीश यादव

-बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार जरूरी, संतुलित खान-पान के लिए जागरूकता जरूरी


सिरसा, 21 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि संतुलित खान-पान शारीरिक व मानसिक स्वस्थता का आधार होता है और संपूर्ण विकास में एक स्वस्थ समाज की अहम् भूमिका होती है। इसके लिए जरूरी है कि जिला को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में जिलावासी जिला में महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह अभियान में जनभागीदारी कर सुपोषित भारत के निर्माण में सहयोग करें।


उन्होंने बताया कि सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । यह पोषण अभियान एक कार्यक्रम न होकर एक जन आन्दोलन और समग्र भागीदारी के रूप में हैं। अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हर बच्चे, किशोर-किशोरी, गर्भवती व धात्री महिला को निर्धारित पोषण बारे में जागरूक किया जा रहा है। समाज के सरोकार से जुड़े इस अभियान में जिलावासी अपनी भागीदारी करें और जिला को कुपोषण मुक्त बनाने में सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति जागरूकता के लिए इस अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है। स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक आहार का बड़ा महत्व है, विशेषकर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों की पोषण जरूरतों को संतुलित आहार से ही पूरा किया जा सकता है। अल्पोषण के कारण बच्चों में वृद्धि व विकास पूर्णत: नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि नागरिक अभियान में सामुदायिक भागीदारी कर पौष्टिक आहार के महत्व को समझें। सरकार द्वारा कुपोषण मुक्त भारत के लिए पोषण माह के रूप में विशेष अभियान चलाया है, ताकि हर नागरिक पोषण आहार को लेकर जागरूक हो, जिससे सुपोषित भारत निर्माण हो सके।

https://propertyliquid.com


पीओआईसीडीएस डा. दर्शना बताया कि पोषण माह अभियान में महिला बाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग थीम पर आहार में विविधता और पौष्टिकता को बढाने के लिए बाजरा, दालें, बारहमासी और मौसमी स्थानीय सब्जियों, फलों आदि के उपयोग करने के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण माह के तहत पंचायत घरों व आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह वाटिका भी स्थापित की जा रही हैं। पोषण अभियान के गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ अन्य विभागों को भी इस कार्यक्रम में सहयोगी बनाया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर पोषण गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में सहयोग करें।