पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।
पी एम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में दिन विद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Exposure Visit) का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस भ्रमण में छात्राओं को चंडीगढ़ स्थित सुखना लेक एवं रोज़ गार्डन जैसे प्रकृति से भरपूर और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करवाया गया।
छात्राओं के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स एवं लंच की सम्पूर्ण व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा परिषद के सहयोग से की गई, जिससे बच्चों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रा का शुभारंभ विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती मीना गल्होत की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। हर बस में संबंधित कक्षा अध्यापक के साथ एक सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी नियुक्त किया गया, जिससे यात्रा सुरक्षित, अनुशासित और आनंददायक रही।
यह भ्रमण बच्चों के लिए न केवल एक मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि उनके सामाजिक, मानसिक और व्यवहारिक विकास के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सरकार एवं विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की शैक्षणिक यात्राएँ उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती हैं।