*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पीडब्ल्यूडी विभाग गांव गलानी में शिवानी के घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाएं – उपायुक्त

नगर पालिका कालका गांव रतनपुर में धर्मशाला के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजें – मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई शिकायतों के जल्द निपटान के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को घर के सामने मजबूत ढंगा लगवाने के निर्देश दिए। गांव गवाली निवासी शिवानी ने शिकायत में बताया कि उसके घर के सामने से पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड का निर्माण किया था। साथ ही घर से आवाजाही के लिए ढंगा भी बनाया था, जो एक साल के अंदर ही गिर गया। अब वो कई बार पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। हमारे घर पर आने-जाने के दोनों रास्ते बंद हो चुके हैं।

उपायुक्त ने नगर पालिका कालका को निर्देश दिए कि वो गांव रतनपुर में धर्मशाला के निर्माण के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेजें। ग्रामीणों ने गांव रतनपुर में धर्मशाला बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 70 साल से गांव बसा हुआ है। गांव में कोई सामुहिक कार्य करवाने के लिए धर्मशाला नहीं है। गांव में धर्मशाला की विशेष जरूरत है।

उपायुक्त ने शिकायतकर्ता अशोक कुमार को उसकी समस्या के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। अशोक कुमार ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2002 में उनकी जमीन को एक्वायर किया गया था। एक्वायर जमीन के उन्होंने पैसे नहीं लिए और तब कोर्ट में जाकर जमीन के बदले जमीन देने की मांग की। उन्हें कोर्ट के आदेशा पर जमीन के बदले जमीन तो दे दी गई, लेकिन आज तक जमीन की उनके नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। हमारी गुहार है कि हमें अलॉट हुई जमीन की हमारे नाम रजिस्ट्री करवाई जाए।

उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को कांता देवी की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिए। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पास जो जमीन है वो उसको अपने निजी कारणों से बेचना चाहती है। जब वो तहसील में रजिस्ट्री के लिए गई तो वहां पर तहसीलदार ने नियमों का हवाला देते हुए रजिस्ट्री करने से मना कर दिया।

उपायुक्त को सुखविंदर कुमार ने शिकायत में कहा कि वो ठेके पर लेकर जमीन खेती करता है। फसल बेचने का 10 लाख रूपये खाते में आने से परिवार पहचान पत्र में 10 लाख इनकम हो गई। वहीं सोहन सिंह ने शिकायत में बताया कि उनके खेत से बरसाती नाला गुजर रहा है, जिसका पानी खेतों में घुसकर फसल नहीं होने देता। उन्होंने ढंगा लगवाने की मांग की। गांव चौकी के लोगों ने पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टंकी बनवाने की गुहार लगाई। शहरवासी वेदपाल ने प्रॉपर्टी टैक्स डबल आने पर ठीक करवाने की अपील की।

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, हरियाणा रोडवेज टीएम व्योम शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com