IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानियों को दूर करें – डा. यश गर्ग

मौके पर ही हीरादेवी की आयु वेरीफाई कर बुढ़ापा पेंशन की दी गई स्वीकृति

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 117 लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निपटाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। जनता की समस्या के प्रति जवाबदेही को समझे। ठेकेदार का नंबर देने की बजाए परेशानी को दूर करें।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। सोमवार को जिला के 117 लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के सामने रखा। शिविर में तीन परिवारों की इनकम, एक पात्र का जन्मतिथि ठीक की गई। साथ ही महिला हीरादेवी की आयु वेरीफाई करते हुए बुढ़ापा पेंशन की स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग को गांव गणेशपुर निवासी मोहन लाल ने बताया कि त्रिलोकपुर से खेत पराली जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक युवती कुछ दिन पहले ही चोटिल हुई है। उन्होंने बताया कि वो पिछले एक साल से जब भी इस समस्याओं को लेकर विभाग के जेई या एसडीओ को मिलते हैं तो उन्हें ठेकेदार का नंबर दे दिया जाता है। सड़क पर गडढ़ों के बाहर निकले पत्थरों से आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग को तुरंत प्रभाव से पैचवर्क का काम करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया चले हुए हैं, बरसाती मौसम के बाद निर्माण करवाया जाएगा।

उपायुक्त को अशोक ने बताया कि उनकी जगह एक्वायर करके श्राइन बोर्ड को दी गई थी। इस मामले में कोर्ट के फैसले के अनुसार उन्हें जगह के बदले जगह मिल गई, लेकिन वर्ष 2008 से अभी तक उस जगह का मालिकाना हक नहीं मिला है। उपायुक्त ने इस मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिए। अन्य मामले में गांव गढ़ी कोटाहा निवासी मामराज ने मांग रखी की उनके गांव में सामुदायिक केन्द्र बनवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को उचित लाभ मिल सके। अन्य शिकायत में सुशील सिंगला ने बताया कि एचएसवीपी के ड्रा में उनका प्लाट निकला हुआ है, कई महीने बीतने के बाद अभी तक उन्हें अलाॅटमेंट लेटर नहीं दिया गया है।

डा. यश गर्ग को माॅडल टाउन पिंजौर निवासी दीपक ने बताया कि उनके मकान के पास दो ड्रेन है, दोनों को रूख उनकी तरफ बना हुई है। इसी स्थिति से उनके घर में पानी आता रहा है। सामने वाले ड्रेन की मरम्मत करवाकर समस्या का समाधान करवाई जाए। अन्य मामले में बलविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने बिजली विभाग की सभी प्रक्रियाओं को चार साल से पूरा किया हुआ है। अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है। उपायुक्त ने बिजली विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त को शिकायत में महिला सुषमा ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई। उनका बिजली का बिल करीब 65 हजार रूपये है। परिवार में वो अकेली है। इतना पैसे भरने में असमर्थ है। उपायुक्त ने इस मामले को बिजली विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य मामले में महिला पूजा ने बताया कि उसने मकान खरीदा था। उसे वहां पर बिजली का मीटर नहीं मिल रहा है। पुराने व्यक्ति के नाम बिजली का बिल बकाया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, रोडवेज महाप्रबन्धक अशोक कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com