पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन
सांसद वरुण चौधरी ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अम्बाला से लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य रूप चंद ने सांसद का स्वागत किया।
सांसद वरुण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने संसदीय प्रणाली की झलक पेश करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने संसदीय कार्यवाही, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विधेयक प्रस्तुति एवं बहस जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने न केवल संसदीय लोकतंत्र की कार्यप्रणाली को जीवंत किया बल्कि उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
सांसद वरुण चौधरी ने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में राजनीतिक जागरूकता, अभिव्यक्ति की क्षमता और नेतृत्व गुण विकसित होते हैं। यह प्रतियोगिता बच्चों को भविष्य में समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करने का संदेश दिया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय प्रबंधन की भी सराहना की।विद्यालय के प्राचार्य रूप चंद ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे रचनात्मक व शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर भी सीखने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली की गहराई से जानकारी देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण करार दिया गया। विद्यालय परिवार ने सांसद और सभी अतिथियों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताया
इस मौके पर समाजसेवी संजय राणा, प्रिंसिपल राजकीय संस्कृति माॅडल स्कूल बतौर श्री जितेन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय अंबाला श्री अजय कुमार लिमल , श्यामलाल सैनी फिरोजपुर, रवि मास्टर साहा से, शेरगिल सरसेडी सहित विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीमती अंजू गुप्ता सहित सभी अध्यापक व गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ।