पीएम मोदी आज करेंगे उद्धाटन : इंडिया गेट पर 60 साल बाद तैयार हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल

National War Memorial Delhi : आजाद भारत के पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को लेकर इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे सशस्त्र सेनाओं से लेकर देश को समर्पित करेंगे। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के पूर्व में सेना के अधिकारियों द्वारा यहां रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्मारक स्थल के निर्माण कार्यों के मुख्य सूत्रधार वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस.राजेश्वर ने कहा कि देश में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने की मांग बीते करीब छह दशकों से उठ रही थी। जो अब जाकर पूरी हो चुकी है। इंडिया गेट का निर्माण अंग्रेंजो ने प्रथम, द्वितीय विश्व युद्ध में तत्कालीन ब्रिटिश सेना का हिस्सा रहते हुए शहादत देने वाले कुल करीब 83 हजार भारतीय सैनिकों की याद में कराया था।60 साल बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब पूरा देश पहले नेशनल वॉर मेमोरियल के रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि देगा। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर करीब 40 एकड़ में 176 करोड़ की लागत से तैयार इस वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। यहां स्मारकों के साथ संग्रहालय भी बनाया गया है। दोनों के बीच एक सब-वे भी रखा है।

रविवार की शाम सैन्य बैंड सहित जवानों ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को सलामी दी। मेमोरियल के चारों ओर सफेद दूधिया लाइटें भी लगाई गई हैं। विजय चौक से इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल के दृश्य को देखा जा सकता है।  बताया जा रहा है कि शहीदों की याद में स्मारक और संग्रहालय बनाने पर विचार सबसे पहले वर्ष 1968 में किया गया था, जोकि अब देश को मिला है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के कुछ ही माह बाद 2015 में इसे अंतिम अनुमति दी गई। इसके बाद से ही इंडिया गेट के पास इसका निर्माण शुरू किया गया। 

इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के पूर्व में सेना के अधिकारियों द्वारा यहां रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्मारक स्थल के निर्माण कार्यों के मुख्य सूत्रधार वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस.राजेश्वर ने कहा कि देश में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने की मांग बीते करीब छह दशकों से उठ रही थी। जो अब जाकर पूरी हो चुकी है। इंडिया गेट का निर्माण अंग्रेंजो ने प्रथम, द्वितीय विश्व युद्ध में तत्कालीन ब्रिटिश सेना का हिस्सा रहते हुए शहादत देने वाले कुल करीब 83 हजार भारतीय सैनिकों की याद में कराया था।इसमें हजारों भारतीय सैनिक शहीद भी हुए। इन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और युवा पीढ़ी को इस बलिदान के बारे में बताने के लिए अब तक देश में कोई भी स्मारक नहीं था।  प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 84000 भारतीय जवानों की याद में अंग्रेज शासकों ने इंडिया गेट बनवाया था। बाद में 1971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी। 

. 25 फरवरी को पीएम उद्घाटन से पहले नेशनल स्टेडियम में पूर्व सैनिकों की एक रैली को संबोधित करेंगे।

. नेशनल वॉर मेमोरियल में चार चक्र बनाए गए हैं। 
. जल, थल और वायु सेना के शहीदों के नाम एकसाथ। 
. अमर चक्र पर 15.5 मीट ऊंचा स्मारक स्तंभ बना है, जिसमें अमर ज्योति जलेगी। 
. वीरता चक्र में छह बड़े युद्धों के बारे में जानकारी दी है। 
. त्याग चक्र में 2 मीटर लंबी दीवार पर 25,942 शहीदों के नाम। 
. 690 पेड़ों के साथ सुरक्षा चक्र भी दिखेगा। 
. हर शाम सैन्य बैंड के साथ शहीदों को सलामी दी जाएगी। 
. इंडिया गेट की तरह मेमोरियल में भी होगी अमर ज्योति। 
. पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। 
. हर सप्ताह रविवार को चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी देखने का मौका।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply