*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पीएम कुसुम योजना : किसान 28 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं आपत्ति दर्ज

योजना के तहत प्रदेशभर से सरल पोर्टल पर आए 12 हजार आवेदन : राहुल हुड्डा


सिरसा, 20 जनवरी।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजना के तहत जिस भी आवेदनकर्ता का तकनीकी त्रुटि के कारण वर्क आर्डर नहीं हो पाया है या इंतजार सूची में नाम शामिल नहीं हो पाया है, वे इस बारे अपनी आपत्ति 28 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत पोर्टल पर राज्य स्तर पर 12 हजार आवेदन मिले हैं। इनमें से 11 हजार 876  आवेदन सही मिले तथा 9142 के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं। बाकि सभी जिलों के 2734 किसानों को इंतजार की सूची में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला के किसान जिनका किसी भी तकनीकी त्रुटि के कारण वर्क आर्डर नहीं हुआ है व जिनका नाम इंतजार सूची में भी शामिल नहीं हुआ है। इस बारे किसी प्रकार की आपत्ति है तो वह भुगतान की गई जमा राशि का सबूत व अन्य संबंधित दस्तावेज लेकर 28 जनवरी तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 54 में जमा करवा सकते है ताकि समय रहते त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा सके।