Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, कमेटी रखे गये 8 मामले

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed


नागरिक अस्पताल स्थित उप सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को समिति की चेयरमैन डा. सोनिया की अध्यक्षता में पीएनडीटी जिला एडवाईजरी कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 मामले रखे गये।


डा. सोनिया ने कहा कि समिति में  रखे गये मामलों का निपटान पीएनडीटी एक्ट के तहत किया जाए। बैठक में रखे गये 8 मामलों में तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नये पंजीकरण व एक नवीनीकरण से संबंधित था, जिन्हें समिति द्वारा अध्ययन करने उपरांत पंजीकरण व नवीनीकरण जारी करने के सुझाव सहित जिला समुचित प्राधिकारी सिरसा को प्रेषित किया गया।

tps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक एजेंडा अल्ट्रासाउंड केंद्रों के तिमाही निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत रिपोर्ट का था, जोकि समिति के अध्ययन में सही पाया गया। इसके अलावा पीएस व पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत की गई दो रेड में महिला डिकोय को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान की संस्तुति जिला सलाहकार समिति द्वारा की गई। बैठक में समिति के सदस्य डा. विजय पाल यादव, एडीए डा. नवीन कुमार व डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ उपस्थित थे।