*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*पिरामिड हॉल सेक्टर 3 पंचकूला में 15 से 17 जुलाई तक लगेगा ध्यान शिविर*

For Detailed

पंचकूला, 14जुलाई –   हरियाणा योग आयोग द्वारा 15 जुलाई से 17 जुलाई 2024 तक पिरामिड हॉल, सेक्टर- 3 पंचकुला में प्रातः 5:45 से 6:45 बजे तक तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का संचालन हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य द्वारा किया जायेगा। इस ध्यान शिविर में मुख्य प्रतिभागिता पंचकूला जिले की एनर्जेटिक योग संस्था की रहेगी।

हरियाणा योग आयोग की ओर से एनर्जेटिक योग संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग की टीम को 3 दिवसीय ध्यान शिविर के लिए देहरादून, हरिद्वार, पौंटा साहिब आदि स्थलों पर योग भ्रमण, दर्शन एवं ध्यान केंद्र में ध्यान हेतु ले जाया गया। अब  तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन पिरामिड हॉल, सेक्टर-3, पंचकुला में किया जा रहा है।

डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि यह ध्यान शिविर मानसिक स्वास्थ्य के कल्याण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण करवाया जाएगा। इस दौरान ध्यान की विभिन्न तकनीकों के विषय पर सभी को अवगत करवाते हुए उन्हें व्यावहारिक रूप से ध्यान की अवस्थाओं का अनुभव करवाया जाएगा | योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विधा है एवं ध्यान अष्टांग योग का एक अभिन्न अंग है और यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।

https://propertyliquid.com