IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, सीडीएलयू में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन


-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन


सिरसा, 31 मई

For Detailed News


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को शिमला से गरीब कल्याण सम्मेलन में देशवासियों से  सीधा संवाद किया। जिला सिरसा में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें उपायुक्त अजय सिंह तोमर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 13 विभागों की करीब 16 स्कीमों के लाभार्थिंयों ने शिरकत की।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिला में बेहतर क्रियान्वयन के साथ पारदर्शिता से पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार की ओर से गरीब के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका लाभ उठाकार नागरिक स्वयं का उत्थान कर सकते हैं। पात्र लोगों को चाहिए कि योजनाओं के प्रति जागरूक बनें और इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं।


उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन में किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ किसानों को 11वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की। योजना के तहत जिला के भी किसानों के खातों में राशि पहुंची है। यह योजना छोटे किसानों के लिए बेहद ही मददगार है, जिससे वे अपने परिवार की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि अब जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भ्रष्टïाचार के, बिना परेशानी के सरलता के साथ पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में करीब 80 करोड़ राशन धारकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुद्रा ऋण योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में नंबर वन की ऊंचाई को छूएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाती है और योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक मात्र ध्येय गरीब लोगों का उत्थान कर उन्हें आर्थिक रूप से ऊपर उठाने का है।


लाभार्थियों ने योजनाओं के लाभ मिलने पर की खुशी जाहिर :


जिला स्तरीय गरीब कल्याण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभार्थियों ने केंद्र सरकार की ओर से मिल रही विभिन्न योजनाओं के लाभ को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। लाभार्थियों के अनुसार उन्हें योजनओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्घ अवधि में मिल रहा है। उनका मानना था कि योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में बदलाव आया है, जिससे जीवन खुशहाल हुआ है।

https://propertyliquid.com/


ेये रहे मौजूद :


जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, सीटीएम अजय सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित विभिन्न विभाागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।