*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

पर्यावरण दिवस पर गिलोय व आंवला के पो धे लगते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा।

पर्यावरण दिवस पर गिलोय व आंवला  के पो धे लगते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा।

For Detailed News-

पंचकुला 5 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग परिषद की फेसबुक पेज पर  ऑनलाइन योगा प्रोटोकोल प्रशिक्षण आयुष विभाग सेक्टर-3 पंचकूला के पिरामिड में करवाया गया । कार्यक्रम का निर्देशन हरियाणा योग परिषद के डॉ हरीश चंद्र रजिस्ट्रार व डॉ दिलीप मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला द्वारा प्रशासक के रूप में किया गया ।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर रजिस्ट्रार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, महानिदेशक आयुष, डॉ जयदीप आर्य चेयरमैन ने हरियाणा योग परिषद के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह शाम अलग-अलग जिले से हरियाणा योग परिषद के फेसबुक पर प्रसारित किया जा रहा है जो कि 20 जून तक चलेगा  । इससे पूर्व भिवानी व पलवल में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है। हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा योग की भूमि है और हरियाणा के जो युवा भाई बहन हैं वह योग में काफी पारंगत है । योग को हरियाणा के घर-घर में पहुंचाना माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर माननीय मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का मुख्य लक्ष्य है ।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पंचकूला मंडल के प्रभारी श्री प्रेमचंद आहूजा के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम में सत्यपाल सिंह , उर्मिला राठी, पूनम सिन्हा , उमेश मित्तल भारत ने योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाया l इस अवसर पर रितु मित्तल योग स्पेशलिस्ट अंजलि योग ट्रेनर सूरत वालिया, उमेश नारंग मुकेश अग्रवाल, नरेश नीरज, अनीश योग शिक्षकों ने भी भाग लिया । पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर दलीप मिश्रा ने गिलोय व आंवला का पेड़ लगाया। ये पोधे रोग क्षमता बढ़ाने में सहायक एवम् कारगर होते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!