*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य-कृष्ण कुमार बेदी

पंचकूला रेड बिशप में पत्रकारों के कार्यक्रम में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य है जिसे जुनून के बिना कोई नहीं निभा सकता।

श्री बेदी ने यह बात पंचकूला स्थित रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़नी होती है। पत्रकारिता की राह आसान नहीं है यह बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है। हम सभी त्यौहार मनाते हैं उसकी छुट्टी भी होती है, लेकिन पत्रकारों की कभी छुट्टी नहीं होती।

सुबह उठते ही उलाहना सबसे पहले पत्रकार को मिलता है। चाहे इंतजार करने की बात हो या सहनशीलता की या समयबद्धता की, पत्रकार इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे पाता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हरियाणा सरकार ने श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए पत्रकारों के लिए पेंशन शुरू की। उन्हें इस बात की खुशी है कि पत्रकारों की इस पेंशन के शुरू होने में उनका भी थोड़ा सा योगदान है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्रकारों की पेंशन बढाने पर सरकार विचार करेगी।  

उन्होंने कहा कि मैंने पत्रकारों के साथ ग्राउंड लेवल पर काम किया है हमने वह समय भी देखा है जब हम अपने कार्यक्रम की सूचना देने के लिए पत्रकारों के पास स्वयं जाते थे और कार्यक्रम के पश्चात प्रेस नोट बनाकर भी स्वयं देते थे अगले दिन अखबार में देखते थे कि खबर कहां-कहां छपी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अमर टैक्स के अध्यक्ष अरुण ग्रोवर के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com