*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पतंजलि ने मनाया स्वच्छता दिवस

For Detailed News-

पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ पूर्व के माध्यम से महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 18सी के आर्य समाज मंदिर में सर्वप्रथम हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात स्वच्छता दिवस के ऊपर कई अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वरुण सूद पूर्व मेयर चंडीगढ़ ने सभी प्रतिभागियों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। स्वच्छता में योग के महत्व को समझाते हुए उन्होंने पतंजलि संस्था के योगदान के लिए धन्यवाद किया और बताया कि योग से हम अंदर से स्वस्छ होते हैं और पतंजलि जैसी संस्थाएं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती हैं। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी, महिला पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य प्रभारी बहन सुधा जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री आर आर जी एवं जिला पूर्व के प्रभारी श्री ए के हांडा जी एवं अरुणा जी तथा महिंद्र पांडे जी आदि भाई – बहनों ने सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

https://propertyliquid.com