*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पतंजलि के माध्यम से 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

मोहाली:

For Detailed News-

महिला पतंजलि योग समिति मोहाली के सौजन्य से 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस फेस 3B1 रोज गार्डन मोहाली में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । योग प्रोटोकॉल के साथ 60 की संख्या में योग शिक्षक तथा साधकों ने योग दिवस  में भाग लिए | इस  अवसर पर डिप्टी मेयर मोहाली भाई कुलजीत सिंह बेदी जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने बहुत ही उत्साह वर्धक शब्दों से सभी मौजूद साधकों को योग के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया । इस उपलक्ष्य पर  फेस 7, मोहाली के डीएसपी भी मौजूद रहे उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही योग महत्वता पर प्रकाश डाला | 

https://propertyliquid.com


भारत स्वाभिमान के मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल ही विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुआ बताया कि  बहन अंजना सोनी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, महिला पतंजलि योग समिति राज्य चंडीगढ़ के सानिध्य में सभी प्रतिभागियों ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया |  पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी श्री विनोद भारद्वाज जी ने भी सभी योग साधकों का योग के साथ जुड़ने के लिए  उत्सावर्धन  किया| इस अवसर पर जिला प्रभारी भाई अरविंद जी एवं वेद जी और योग शिक्षिका बहन  अनु , सुनयना,मीना, इंदू,रविन्दर , बलबीर तथा मीडिया प्रभारी रवनीत कौर उपस्थित रहे ।सभी योग शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया और बच्चों को प्रोत्साहन उपहार दिए गए और वहां उपस्थित योग साधकों को प्रसाद वितरण के द्वारा इस समारोह का समापन किया गया