पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मोहाली स्टेडियम से पाक क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाई : पुलवामा

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है।पीसीए ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिए करते हुए मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया। पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि ये फैसला संघ के अधिकारियों की तरफ से लिया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही विनम्रता के साथ पीसीए ने देश के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया। इस हमले के बाद पूरे देश में क्रोध का माहौल है और पंजाब क्रिकेट संघ उससे अलग नहीं है। हमले के खिलाफ विरोध जताते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं। इनमें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, जावेद मियांदाद, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की तस्वीरें शामिल हैं। भारत-पाक के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया था। पीसीए के साथ-साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने भी पाक क्रिकेटरों की तस्वीर को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर से हटा दिया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply