*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का लें संकल्प- बीबी भारती

अपने कार्योलयों से स्वच्छता की शुरुआत करें अधिकारी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

स्वच्छता एक दिन का नही, दैनिक व्यवहार का विषय- सुभाष चंद्र

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकेूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती हो। श्री भारती ने यह बात आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में लगने वाले नवरात्र मेले के दौरान मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास अन्य मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हमें पंचकूला को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंचकूला को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करना है। उन्होने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता की शुरूआत सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वच्छता रखकर करें और सभी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तभी यह स्वप्न साकार होगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग नगर निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, पीएमडीए व जनस्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे तो हम अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमेन श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नही हेै, यह दैनिक व्यवहार का विषय है। इसे अपने आचरण में लेंगे तो ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।
न्गर निगम आयुक्त आरके सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को अव्वल लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होने कहा कि हम केवल प्रयास नही करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचकूला स्वचछता सर्वेक्षण में देश के टाप 10 शहरों में शामिल होगा।

इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा मनसा देवी श्राईन बोडे के नवनियुक्त सदस्य, नगर निगम के कई पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com