Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पंचकूला का हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन- वर्षा खनगवाल  

राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन

For Detailed


पंचकूला, 26 दिसंबर – पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम सेक्टर 1 में 27 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 440 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग पंचकूला प्रत्येक क्षेत्र में ही बेहतरीन प्रदर्शन व सहयोग कर रहा है। कला उत्सव में विद्यार्थियों की विलक्ष्ण प्रतिभा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए विभाग द्वारा कला उत्सव का आयोजन किया जाता हैै। हमें अपनी लोक संस्कृति व पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देकर आज की युवा पीढ़ी को न केवल इससे जोड़ना चाहिए बल्कि उन्हें इन कलाओं में परांगत भी करें जिससे इन्हें सजीव बनाए रखा जा सके।
जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने बताया कि कला उत्सव में राज्य के 22 जिलों से 20 -20 बच्चे नृत्य, ड्रामा, म्यूजिक व आर्ट एंड क्राफ्ट की दस विधाओं में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें वोकल मयूजिक, शास्त्रीय व लोक संगीत, वाद्य संगीत में तालवाद्य, मधुर, नृत्य में शास्त्रीय व लोक, विजुयल ऑट्स में टू डायमेंशनल, थ्री डायमेंशनल, स्वदेशी खिलौने और खेल व ड्रामा सोलो एकटिंग करवाए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कला उत्सव के 27 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा की  गई है।
इस प्रतियोगिता में चयनित 20 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। हर वर्ग से एक छात्र व एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी अनु डाइट प्रिंसीपल डॉ कुलभूषण शर्मा, बीआरसी रितु खोसला व रमेश बतरा, डीएससी से कंस्लटेंट कला उत्सव बिंदु सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसीपल भी उपस्थित रहे।  

https://propertyliquid.com