*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

 *पंचकुला में होगी आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ की वार्षिक बैठक*

*आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी-कम-जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित*

पंचकुला अक्तूबर 6 :   जिला आयुर्वेदिक निर्माता संघ की पहली वार्षिक आम सभा पंचकुला में होनी निश्चित हुई है।

 यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि यह मीटिंग 14 अक्टूबर को पंचकुला के होटल पल्लवी में आयोजित होगी जिसमें सम्मानित अतिथि के तौर पर हरियाणा के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी कम जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

call 9914976044

संघ के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि  बैठक में हरियाणा आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप भारद्वाज विशेष रूप से अपना मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। जबकि जिला संघ के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और चेयरमैन संजीव तलवार, जिला उपाध्यक्ष सुमिर भूषण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जिला आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ  के जिला महासचिव दिनेश बंसल के अनुसार इस बैठक के दौरान निर्माताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करके उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में जिला भर के करीब सभी आयुर्वेदिक दवा निर्माता मौजूद रहेंगे।